*जनपद ललितपुर के साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा भोले- भाले लोगो की आईडी पर अवैध तरीके से सिमकार्ड निकालकर , उनका बिक्रय साइबर अपराधियो को करने वाले सिमकार्ड विक्रेता को किया गया गिरफ्तार ।*

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक , झांसी परिक्षेत्र , झांसी के निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट श्री अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 30/2024 धारा 316(2)/318(4)/111(4)/3(5) BNS 66C/66D IT ACT में दौराने विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त शिवम यादव पुत्र नारेन्द्र सिंह उम्र करीब -22 नि0 – भौली रोड ग्राम रघवा, पोस्ट शेखूपुर , थाना- कुरारा जनपद हमीरपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा रहा है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण —* वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना- पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्तगण द्वारा धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से , वादी का फेडरल बैंक में खाता खुलवाना एवं उसके साथ धोखाधड़ी करके उक्त खाते में अपना मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रर्ड कराकर , उक्त खाते का प्रयोग साइबर अपराध के रूप में करने के सम्बन्ध में दिया गया था ।
प्रार्थना -पत्र के आधार पर साइबर थाना ललितपुर में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना प्रचलित की गई थी ।
साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा मुखबिर व तकनीकी साक्ष्य संकलन कर , उनका तकनीकी रूप से अवलोकन व विश्लेषण कर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी रूट मैपिंग की गयी । संबंधित एजेंसियों से प्राप्त CDR/IPDR के डेटा का एनालिसिस, बयान साक्षीगण व अभियुक्तों द्वारा साइबर अपराध में प्रयोग किये गये बैंक खातों के स्टेटमेंट व भारत सरकार द्वारा प्रदत्त NCRP पोर्टल के तकनीकी डेटा के अवलोकन से अभियुक्त शिवम यादव उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया, जिसको नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
*पूछतांछ का विवरण –* अभियुक्त शिवम उपरोक्त ने पूँछने पर बताया कि साहब मैं सिमकार्ड बेचने का काम करता हूं । मेरे ऊपर ज्यादा से ज्यादा सिमकार्डो को बेचकर टारगेट पूरा करने का दबाब रहता है । जो लोग मेरे पास सिमकार्ड खरीदने आते हैं, मैं उनसे दो बार अंगूठा लगवाकर , उनकी जानकारी व सहमति के बिना एक से अधिक सिमकार्ड निकाल लेता हूँ । फिर उन सिमकार्डो को बेच देता हूँ , जिसके बदले में मुझे जो रूपये मिलते हैं उनसे मैं अपने शौक व जरूरतें पूरी करता हूँ । साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दीजिये ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –*
01. शिवम यादव पुत्र नारेन्द्र सिंह उम्र करीब -22 नि0 – भौली रोड ग्राम रघवा, पोस्ट शेखूपुर , थाना- कुरारा जनपद हमीरपुर ,
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री कृष्ण देव यादव , प्रभारी निरीक्षक ,साइबर क्राइम थाना, ललितपुर मय टीम ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com