सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा कटरा बाजार में बनाये जा रहे शौचालय का किया निरीक्षण

आज दिनांक 12.09.2025 को मा0 सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा कटरा बाजार में बनाये जा रहे शौचालय एवं डिब्बा, खोखा रखकर व्यवसाय कर रहे दुकान व्यवसासियों को व्यवस्थित किये जाने हेतु निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मा0 सदर विधायक महोदय द्वारा व्यवस्थित किये गये दुकानदारों से वार्ता की गई, जिस पर उन्होंने समस्त दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि सभी दुकान व्यवसासियों के लिए पालिका द्वारा जगह चिन्हित करते हुए उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि कटरा बाजार में शौचालय के अभाव में आमजन एवं दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते पालिका द्वारा शौचालय महिला एवं पुरूष शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उन्होंने संबंधित अवर अभियंता को निर्देश दिये कि कराये गये कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।
प्रशासक महोदय द्वारा कहा कि जो भी दुकानदार दुकानों के आगे पालिका की सड़क, पटरी, नाली आदि पर अतिक्रमण किये हुए है वह अपने अपने अतिक्रमण को स्वतः ही हटा ले, इसके अलावा प्रशासक महोदय द्वारा डिब्बा खोखा रखकर व्यवसाय कर रहे दुकान व्यवसायियों से भी वार्ता की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक राजेश जैन, प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक सुधीर रावत, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690