जन चौपालटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकभारतीय जनता पार्टीललितपुर

“जनता की बात, सरकार के साथ – समाधान अब गाँव के हाथ।” ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन, विकास खण्ड बिरधा में आज ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ।

“जनता की बात, सरकार के साथ – समाधान अब गाँव के हाथ।”
ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन, विकास खण्ड बिरधा में आज ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इस चौपाल की अध्यक्षता सदर विधायक ललितपुर, माननीय श्री रामरतन कुशवाहा एड. ने की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के स्वप्न को साकार करते हुए, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना था। चौपाल के माध्यम से “गाँव की समस्या, गाँव में समाधान” की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया।

चौपाल की प्रमुख विशेषताएँ :
1. जनसुनवाई एवं त्वरित समाधान –
गाँव के प्रत्येक वर्ग – किसान, मजदूर, महिला, बुजुर्ग एवं युवाओं ने अपनी समस्याएँ खुलकर रखीं।
सदर विधायक जी ने उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने एवं समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
2. पेयजल एवं जल जीवन मिशन –
ग्रामीणों ने हैंडपंप खराबी और नल-जल आपूर्ति की दिक्कत बताई।
जल निगम व संबंधित विभाग को सात दिवस के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
3. आवास योजनाएँ –
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में पात्रता सूची पर चर्चा हुई।
विधायक जी ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहे।
4. पेंशन योजनाएँ –
वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
समाज कल्याण विभाग को पात्र लाभार्थियों को तत्काल पेंशन का लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिए गए।
5. शिक्षा एवं पोषण –
विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर प्रश्न उठे।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण सामग्री वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा गया।

6. कृषि एवं सिंचाई –
किसानों ने खाद–बीज की उपलब्धता एवं नहरों की सफाई की माँग की।
विधायक जी ने कृषि एवं सिंचाई विभाग को किसानों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

7. बिजली–

बिजली-बुझी स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों पर विद्युत विभाग को कार्यवाही के निर्देश मिले।

विधायक जी का उद्बोधन :

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड. ने कहा कि –

“आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। ग्राम चौपाल इस भावना का जीवंत उदाहरण है।”
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक समस्या का समाधान निश्चित समय सीमा में होना चाहिए।

ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन की चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक जी की इस पहल का स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान अब प्राथमिकता से होगा। चौपाल ने यह संदेश दिया कि सरकार जनता के द्वार पर है और “अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की खुशहाली ही सच्चा विकास है।”

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button