नींद की झपकी से हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौत

नींद की झपकी से हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौत
छतरपुर जिले में झांसी खजुराहो लाइन पर ग्राम बसारी में सुबह 4:30 हुआ बड़ा हादसा फोर व्हीलर डिवाइडर से टकराई हादसे में तीन लोगों की गई जान नींद की झपकी आने से फोर व्हीलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराने से हुई ग्वालियर के सोलंकी परिवार को बड़ी हानि
परिवार के सदस्य अमित सोलंकी गीता सोलंकी परी सोलंकी यह तीनों की हुई मौत। विकास सोलंकी और उनकी पत्नी नेहा सोलंकी और अमित सोलंकी की दूसरे नंबर की बेटी उनको भी छोटी- मोटी चोटे आई इन्हें जिला अस्पताल छतरपुर से ग्वालियर रेफर किया गया है ।
घटनास्थल से जानकारी मिली है कि यह परिवारजन बागेश्वर धाम के लिए कर रहे थे प्रस्थान बागेश्वर पहुंचने से पहले हुआ हादसा और हादसे में गवा सोलंकी परिवार के तीन सदस्यों ने गवा दी जान । नींद की झप्पी बनी मौत का कारण
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand