ललितपुर

रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करें और अब इजरायल/जर्मनी/जापान में भी पायें रोजगार

जनपद ललितपुर के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है जिसके तहत इजराइल/जापान/जर्मनी में नर्सिंग, केयरगिवर, सहायक नर्स की भर्ती सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्शित जापान, जर्मनी तथा इजराइल में नर्सिंग, केयरगिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर भर्तियॉं प्रकाशित की गयीं है। जिसमें इजराइल में पुरूष/महिला हेतु पदनाम-होम बेस्ड केयरगिवर, शैक्षिक योग्यता-नर्सिंग डिप्लोमा, अनुभव-01 वर्ष, आयु-25 से 45 वर्ष कुल पद-5000 वेतन-1,31,818-00 अन्तिम तिथि-24.01.2025 तथा जापान में पुरूष/महिला हेतु पदनाम-केयरगिवर, शैक्षिक योग्यता-नर्सिंग डिप्लोमा, अनुभव- 01 वर्ष, आयु-20 से 27 वर्ष कुल पद-50 वेतन-1,16,976-00 अन्तिम तिथि-24.01.2025 एवं जर्मनी में पुरूष/महिला हेतु पदनाम-सहायक नर्स शैक्षिक योग्यता-नर्सिंग डिप्लोमा,बी0एस0सी0 नर्सिगं में डिप्लोमा, अनुभव- 01 वर्ष, आयु-24 से 40 वर्ष कुल पद-250 वेतन-2,29,925-00 है जिसकी अन्तिम तिथि-31.01.2025 है।
इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। भर्ती हेतु पूर्ण विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है अथवा जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर 155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button