वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया
तालबेहट : तेरईफाटक – वीणा वादिनी बालिका इंटर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार तिवारी जी ने ध्वजारोहण किया उसके बाद भारत माता की जय के नारो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या रमा तिवारी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर फूल द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया और साथ ही उन्होंने छात्राओं को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा एकल नृत्य भाषण इत्यादि का प्रस्तुतीकरण किया गया सभी शिक्षकों ने 76वे गणतंत्र दिवस के इस मौके पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया ।इस अवसर पर रामजीवन विश्वकर्मा , ओमप्रकाश राजपूत , महेंद्र सिंह परिहार ,शिव प्रताप , राजा जी ऋषभ कौशिक जी श्रेया तिवारी, अर्चना राजा , सुभद्रा परिहार , रानी , प्रशांत यादव, अमित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ओमप्रकाश राजपूत ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand