जयंतीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डपर्वललितपुर

*रानी दुर्गावती चंदेल हम सब का स्वभिमान हैं* *शिवकुमार चंदेल जिलाध्यक्ष*

आज दिनांक पांच अक्टूवर कों वीरांगना महारानी दुर्गावती चंदेल का 500 वा जन्म जयंती बड़े हि हर्ष उल्लास से ललितपुर जिले के ग्राम बनोनी में मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चंदेल समाज जिलाध्यक्ष शिवकुमार चंदेल ठेकेदार पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रानू चौसा ने दीप प्रज्वलित कर एवं चरणो में फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम किया
जिसमे जिलाध्यक्ष ने रानी दुर्गावती जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा की इन्होने अपने जीवन में 52 युध लड़े जिसमे 51मे विजय प्राप्त की ए एक ऐसी शासक थी की जिन्होंने अपने राज्य और देश के लिए प्राण त्याग दिये
बही रानू चौसा ने कहा की रानी दुर्गावती चंदेल जो कार्य देश के लिए कर के गई उसी रास्ते पर चल कर हमे इस धरोधर कों बचा कर रखना है और आगे चल कर समाज के युवाओ कों समाज व देश हित में कार्य करना है इसी दौरान समाज की जो बच्ची रानी दुर्गावती के रूप में थी और जिन बच्चों ने समाज के लिए गौरंभित कार्य किये व जिस टीम ने यह कार्य कों सफल बनाया उनको सम्मान पत्र व सिल्ड देकर सम्मान किया जिसमे वाद सभी बक्ताओ ने अपने विचार रखें फिर गाव से लेकर श्री राम जानकी मंदिर तक घोड़े बगगी डी जे और सैकड़ो लोगो के साथ जय श्री राम के नारे लगा कर जुलुस चल यात्र निकली और फिर आयोजक समिति ने सबका आभार ब्यक्त किया जिसमे राजू चंदेल मसोरा रमेश चंदेल भैयान चंदेल चौकीदार सुरेश ,कल्लन चंदेल राजा राम कपूरे चंदेल जालम चंदेल दिनेश बालक सरमन उदम पुष्पेंद्र अनिल नरेंद्र धीरेन्द्र रविन्द्र छोटे राजा चंदेल राजकुमार चंदेल बनोनी रवि कुमार कुरोरा ब्रजेंद्र अजनोरा रामदयाल पाह और संचालन राजेश चंदेल बानपुर ने किया

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button