जय अंबे रक्तदान समिति की ओर से सात वर्षीय बच्चे को रक्त उपलब्ध सहित तीन जरूरतमंदों को रक्त वीरों ने रक्तदान किया

गौरव मिश्रा ने वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान किया
विशाल लखेरा ने 26 वीं बार रक्तदान किया
रुपेश रजक ने रक्तदान कर महिला के प्राण बचाए
ललितपुर जय अंबे रक्तदान समिति के द्वारा जिला चिकित्सालय मे भर्ती ग्राम बंट निवासी थैलेसीमिया से पीड़ित सात वर्षीय दिव्यांश कुशवाहा को समिति की ओर से रक्त उपलब्ध कराया गया तो वही रुपेश रजक ने रक्तदान कर महिला मरीज के प्राणों की रक्षा की विशाल लखेरा ने ब्लॉक मड़ावरा निवासी वासुदेव रावत को 26 वीं बार रक्तदान किया। तो गौरव शर्मा आरक्षी उ०प्र०पु० ने पहली बार अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर जरूरतमंद नारायन यादव को रक्तदान किया जरूरतमंदों के परिजनों ने समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर सहित समाजसेवी कन्हैया लाल रजक का आभार व्यक्त किया।
इस मौके प्रमोद कुशवाहा ग्राम बंट विवेक श्रीवास अशोक रावत नागेंद्र रावत मड़ावरा महेंद्र यादव दीपक कुमार आदि रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand