ललितपुरसामाजिक संगठन

*आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है,,,अनिल राठौर* अनिल राठौर और नेहा श्रीवास्तव ने मासूम बच्चों एवं पारस परिहार ने गर्भवती महिला के लिए किया रक्तदान

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा जिलाध्यक्ष.प्रगति रक्तदान सेवा समिति महामंत्री और अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय समाज स. मंत्री अनिल राठौर जी ने 15वी बार अपना रक्त बी पॉजिटिव जिला अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया की बच्चों के लिए किया रक्तदान तो वही दूसरी नेहा श्रीवास्तव ने पहली बार अपना रक्त ओ पॉजिटिव जिला अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया की बच्चों के लिए किया रक्तदान और तो वहीं तीसरी और पारस परिहार ने अपना बी पॉजिटिव निजी अस्पताल में भारती गर्भवती महिला के लिए किया रक्तदान मौके पर प्रगति रक्तदान सेवा समिति की अध्यक्ष प्रिंस राठौर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अर्चना जायसवाल संस्था के महामंत्री अनिल राठौर नेहा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button