शिवम साहू ने बिरधा से ललितपुर पहुंचकर किया रक्तदान

रक्त के अभाव मे महिला मरीज की बिगड़ती जा रही थी हालत
जय अंबे रक्तदान समिति लगातार जरूरतमंदों की कर रही है मदद दीपक राठौर
ललितपुर गोविंद नारायण एवं सत्यम साहू के द्वारा समिति से संपर्क कर बताया कि जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर मे अंजना यादव नमक गर्भवती महिला मरीज भर्ती है महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गई है जिसकी हालत बहुत ही नाजुक है डॉक्टर ने अंजना यादव के लिए दो यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा है और महिला मरीज के साथ परिवार की महिला सदस्य है और साथ मे कोई भी पुरुष न होने के कारण ब्लड के लिए काफी परेशान हो रही है हालांकि परिवार की महिला सदस्यों ने जैसे तैसे एक यूनिट ब्लड कि व्यवस्था कर ली थी मगर एक और यूनिट की व्यवस्था कही से नही हो पा रही है क्योंकि परिवार मे किसी का ब्लड ग्रुप मैच भी नही कर रहा है और ना ही ब्लड बैंक मे उपलब्ध है समय से दूसरा यूनिट ब्लड ना मिलने के कारण मरीज की स्थिति गंभीर बनती जा रही है जनपद ललितपुर मे एकमात्र आपकी समिति है जो इस महिला मरीज की मदद कर सकती है समिति ने तत्काल रक्तदाता शिवम साहू को सूचना दी और उन्होंने सभी कार्य छोड़कर बिरधा से ललितपुर पहुंचकर 11वीं बार अंजना यादव को अपना बहुमूल्य बी नेगेटिव ब्लड
रक्तदान किया जरूरतमंद अंजना यादव की महिला परिजनों ने समिति के सदस्यों और रक्तदाता शिवम साहू को दुआएं और आशीष देने के बाद धन्यवाद आभार व्यक्त किया रक्तदान करने के बाद आशीष साहू ने कहा किसी जरूरतमंद की मदद करके मुझे बहुत आत्म संतुष्टि मिलती है और रक्तदान करने से हमारे शरीर मे किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है बल्कि भविष्य मे होने वाली अनेकों गंभीर बीमारियों से स्वयं को बचाया जा सकता है इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) समाजसेवी बलराम राज धनुष यादव रागिनी यादव जितेंद्र शर्मा गोविंद नारायण श्रीवास सत्यम साहू आदि रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690