डेढ़ माह के बच्चे सहित दुर्घटना में घायल युवक को दो रक्त वीरों ने रक्तदान किया

जय अंबे रक्तदान समिति
ललितपुर मेडिकल कॉलेज मे भर्ती सड़क दुर्घटना मे गंभीर घायल युवक विमल रजक उर्फ़ कल्लू निवासी मोहल्ला बडापुरा का ऑपरेशन किया जाना था डॉक्टर ने परिजनों को ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा क्योंकि विमल रजक के साथ अकेले बड़े भाई थे और ब्लड देने मे सक्षम नही थे उन्होंने समिति के सदस्यों से संपर्क कर बताया कि हमारे छोटे भाई जो सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए थे का अभी अभी ऑपरेशन होना है और ब्लड की आवश्यकता है समिति सदस्यों ने पुष्पेंद्र गौतम वरिष्ठ लिपिक चकबंदी कार्यालय को सूचना दी उन्होंने सदस्यों के साथ मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पहुंचकर विमल रजक को नौवीं बार रक्तदान किया इसके पश्चात विमल रजक का सफल ऑपरेशन हुआ।
तो वही निजी चिकित्सालय मे भर्ती डेढ़ माह के बच्चे आरव सिंह महरौनी को शिवम श्रीवास्तव ने ओ नेगेटिव ब्लड 29 वीं बार रक्तदान किया दोनों जरूरतमंदों के परिजनों ने दोनों रक्तदाताओं सहित जय अंबे रक्तदान समिति का साधुवाद आभार व्यक्त किया

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैया लाल रजक बलराम राज सुनील कुमार रजक बल्ले राकेश कुमार चकबंदी कार्यालय आशीष सिंह महरौनी आदि रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




