जय अंबे रक्तदान समिति की ओर से पांच रक्त वीरों ने जरूरतमंदों को रक्तदान किया

अजय साहू ने 55 वीं बार महेंद्र राजपूत ने 21 वीं बार असद खान ने 19 वीं बार रक्तदान किया
दीपक राठौर
ललितपुर
जनपद मे जय अंबे रक्तदान समिति लगातार जरूरतमंदों की कर रही है मदद
मेडिकल कॉलेज में भर्ती चंद्र कुंवर ग्राम लडवारी बार को महेंद्र राजपूत ने 21 वीं बार रक्तदान किया तो वहीं फहीम खान ने जरूरतमंद महिला मरीज रज्जू राजा ग्राम छपरट महरौनी को सातवीं बार रक्तदान किया और
असद खान ने 19 वीं बार 3 वर्षीय बच्चा जय निवासी मालथौंन मध्य प्रदेश को रक्तदान किया। और मनीष कुमार झां ने डेढ़ वर्षीय बच्चा दिशांत परिहार ग्राम डोंगरा कलां को रक्तदान किया। तो वही अजय साहू ने 55 वीं बार 14 माह का बच्चा वीरा जैन निवासी महरौनी को जीवनदान के रूप मे रक्तदान किया
सभी रक्तदाताओं ने नवयुवकों से अपील की है कि हर जरूरतमंद को आगे जाकर रक्तदान अवश्य करें
जरूरतमदों के परिजनों ने रक्तदाताओं सहित समिति का धन्यवाद आभार व्यक्त किया
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैया लाल रजक समाजसेवी बलराम राज दीक्षा परमार रागिनी यादव शाहरुख कुरैशी अभिनव तिवारी रवि साहू सतीश परिहार संदीप परिहार दिनेश जैन दिनेश कुमार आदि रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690