उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डरक्तदान समितिललितपुरस्वास्थ

मड़ावरा से रेफर की गई महिला को बांसी से जिला चिकित्सालय पहुंचकर अनुज साहू ने किया रक्तदान

रक्त के अभाव मे महिला मरीज की बिगड़ती जा रही थी हालत

नियमित रक्तदान करने से भविष्य मे होने वाली अनेकों गंभीर बीमारियों से स्वयं को बचाया जा सकता है जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर

ललितपुर शिवम साहू के द्वारा समिति से संपर्क कर बताया की मड़ावरा के सामुदायिक केंद्र से रचना कुशवाहा को गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय ललितपुर रेफर किया गया था मड़ावरा के ग्राम पटना पारौल निवासी महिला मरीज रचना कुशवाहा नमक गर्भवती महिला मरीज भर्ती है महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गई है रक्त की अत्यधिक कमी होने के कारण हालत बहुत ही गंभीर होती जा रही है डॉक्टर ने रचना कुशवाहा के लिए एबी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा है परिजन ब्लड बैंक पहुंचे ब्लड बैंक मे एबी पॉजिटिव ब्लड नही मिला इसके पश्चात परिजनों ने अपने-अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाने पर पाया कि किसी का भी ब्लड ग्रुप रचना के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हो रहा है मरीज की स्थिति गंभीर होती जा रही है ललितपुर मे जय अंबे रक्तदान समिति एकमात्र समिति है जो इस महिला मरीज की मदद कर सकती है समिति ने तत्काल रक्तदाता अनुज साहू ग्राम बांसी को सूचना दी और उन्होंने सभी कार्य छोड़कर बांसी से ललितपुर पहुंचकर रचना कुशवाहा को अपना बहुमूल्य एबी पोजिटिव ब्लड
रक्तदान किया जरूरतमंद रचना कुशवाहा के परिजनों ने समिति के सदस्यों और रक्तदाता अनुज साहू को धन्यवाद आभार व्यक्त किया रक्तदान करने के बाद अनुज साहू ने कहा किसी जरूरतमंद की मदद करके मुझे बहुत आत्म संतुष्टि मिलती है और रक्तदान करने से हमारे शरीर मे किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है बल्कि भविष्य मे होने वाली अनेकों गंभीर बीमारियों से स्वयं को बचाया जा सकता है इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) समाजसेवी बलराम राज शैलेंद्र शर्मा मुकेश कुशवाहा आदि रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button