ललितपुर

*शिक्षक अंकुर जैन ने 7वी बार किया जरूरत को रक्तदान*

ललितपुर : एक जागरूक रक्तदाता ठंड हो, बारिश हो या फिर गर्मी, रक्त की जरूरत तो हर मौसम के हर पल, हर प्रहर, हर दिन ही किसी न किसी को होती रहती है रक्तदाता की पहचान हर पल अनजान लोगों को तुरंत जानकारी प्राप्त होने पर बिना कुछ सोचे समझे रक्तदान करने पहुंच जाए
ऐसे ही प्रगति रक्तदान सेवा समिति के माध्यम से कल अंकुर जैन को संस्था के अध्यक्ष प्रिंस राठौर के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती 10 माह के मासूम बच्चे के लिए अपना रक्त ओ-पॉजिटिव  रक्तदान किया   डॉक्टरों ने परिजनों से ओ-पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई थी परिवार में किसी भी सदस्य का ग्रुप मैच न होने के कारण परिवार वाले काफी चिंतित थे जैसे ही इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा शिक्षक अंकुर जैन को हुई उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक पहुंच कर 7वी बार रक्तदान किया इस मोके पर संस्था के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ब्लड बैंक से सूरज,जितेंद्र आदि मौजूद रहें…

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button