उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरललितपुर

राखपचंमपुर मेला सकुशल सम्पन्न हो जाने पर ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को किया सम्मानित।

विकाश खण्ड जखौरा के ग्राम राखपचंमपुर में स्थित श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर पांच दिवसीय भव्य ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया था और यह राखपचंमपुर मेला दिनांक 18 मार्च को अपर जिलाधिकारी महोदय अंकुर श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारम्भ किया था और यह राखपचंमपुर मेला पांच दिवसीय था जो 23 मार्च तक चला था और इस राखपचंमपुर मेले के अध्यक्ष हमारे लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय अक्षय त्रिपाठी थे इस राखपचंमपुर मेले में जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक महोदय मोहम्मद मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी महोदय अंकुर श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी महोदय चन्द्रभूषण प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय, प्रभारी तहसीलदार सदर घनेन्द्र तिवारी ने कड़ी मेहनत से राखपचंमपुर मेले को सकुशल सम्पन्न कराया राखपचंमपुर मेला सकुशल सम्पन्न हो जाने पर ग्राम प्रधान राखपचंमपुर राजपाल सिंह यादव ने जिलाधिकारी महोदय अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक महोदय मोहम्मद मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी महोदय अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी महोदय चन्द्रभूषण प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय,‌ प्रभारी तहसीलदार सदर घनेन्द्र तिवारी को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर मेले में लगे सभी अधिकारियों का,कर्मचारियों का और भारी संख्या में लगे पुलिस बल का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी के सहयोग से ये राखपचंमपुर मेला सकुशल सम्पन्न हो पाया है इस मौके पर ग्राम प्रधान राखपचंमपुर राजपाल सिंह यादव, ऐडवोकेट देवेन्द्र शर्मा, रोहित सिंह ठाकुर, देवेन्द्र राय उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button