उत्तर प्रदेशललितपुर

राखपंचमपुर श्री सिद्ध बाबा मन्दिर से धूमधाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान के विमान की विदाई

राखपंचमपुर श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर रंगपंचमी से लगने वाले मेले में रंगपंचमी के दिन ग्राम राखपंचमपुर में स्थित राम-जानकी मन्दिर से बड़ी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर आये हुये थे जो तीन दिन तक श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर रुके हुये थे श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर रुके हुये भगवान के विमान की पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने बड़े ही विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके बाद लेखपाल पंचमपुर संजीव मिश्रा ने विमान में बैठे भगवान की समक्ष माथा टेका और आरती उतार कर दर्शन किये और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया राखपंचमपुर श्री सिद्ध बाबा मन्दिर से ढोल नगाड़ों के बीच बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान की विदाई की गई और श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये रुपयों की गिनती राजस्व कर्मियों द्वारा देर रात तक चलती रही भगवान की विदाई में पुजारी अशोक कुमार शर्मा, कानूनगो चन्द्रभान सिंह यादव,ग्राम प्रधान राखपचंमपुर राजपाल सिंह यादव,लेखपाल पंचमपुर संजीव मिश्रा,लेखपाल मोहनलाल, लेखपाल राकेश साध्य, लेखपाल संतोष सचान, लेखपाल दीपेन्द्र राजपूत, लेखपाल जितेन्द्र यादव,एडवोकेट देवेन्द्र शर्मा,वीरन राजपूत,ईदल, रामरतन राजपूत, राघवेन्द्र,विक्रम राजपूत,शिवप्रसाद,अरुण मुन्सी, देवेन्द्र मुन्सी, सरमन, बलराम, सीताराम कुशवाहा, शीलू,विशाल श्री वास,कान्स्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा,हैड कांस्टेबल प्रेमबाबू कान्स्टेबल रंजीत,हैड कांस्टेबल मथुरा प्रसाद शुक्ला,कान्स्टेबल जागेंद्र प्रताप सिंह, कान्स्टेबल मोहर सिंह, कान्स्टेबल अजय कुमार, कान्स्टेबल जितेन्द्र कुशवाहा,देवेन्द्र राय के अलावा ग्रामवासी व समस्त श्रद्धालुगण उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button