राखपंचमपुर मेला शुरू, श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के दर्शन करने को पहुंचने लगे श्रद्धालु

अपर जिलाधिकारी महोदय ने फीता काटकर किया राखपंचमपुर मेले का शुभारम्भ, सज गई दुकाने,मेले में सुरक्षा के किये गये कड़े इन्तजाम, 23 मार्च तक चलेगा आयोजन ।
बुधवार को रंगपंचमी पर राम जानकी मन्दिर से धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकलेगी भगवान के विमान की शोभायात्रा।
विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपचंमपुर में स्थित श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर आयोजित पांच दिवसीय मेले का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी महोदय अंकुर श्रीवासतव जी ने फीता काटकर किया इसके बाद अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चन्द्र भूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय,मेला प्रभारी तहसीलदार सदर राजेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह यादव, लेखपाल संजीव मिश्रा, थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर, पुलिस मेला प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, सहायक मेला प्रभारी इन्द्रपाल सिंह कम्पनी कमान्डर सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचे वहां पर पंडित जी ने बड़े ही विधि विधान व मन्त्रोंच्चार के बीच पूजन अर्चन कराया इसके बाद अपर जिलाधिकारी महोदय,उप जिलाधिकारी महोदय, क्षेत्राधिकारी सदर ने श्री सिद्ध बाबा की आरती की एवं सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के दर्शन किये और माथा टेककर अपने मंगलमय जीवन की कामना की क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर व पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग की और मेले में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिये फिर इसके बाद मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया क्यो कि यह जिले का ऐतिहासिक मेला है और ग्राम पंचमपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विधालय के छात्र छात्रायें अपने अपने हाथो में झन्डा व प्रसाद लेकर चल रही थी सभी छात्र छात्राओं ने मन्दिर पर पहुंचकर श्री सिद्ध बाबा के जयकारे लगाकर श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के समक्ष अपना माथा टेका और अपने मंगलमय जीवन की कामना की और श्री सिद्ध बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया फिर मन्दिर पर झंडा, प्रसाद चढ़ाया गया इसके बाद सभी छात्र छात्राओं व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार पंथ, मौजूद रहे दिनांक 19 मार्च दिन बुधवार को रंगपंचमी के दिन ग्राम राखपचंमपुर में स्थित राम जानकी मन्दिर से सुबह 11 बजे बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई दोपहर 1 बजे श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचेगी जहां लाखों श्रद्धालु विमान में विराजमान भगवान के दर्शन करके अपने मंगलमय जीवन को कृतार्थ करेंगे श्री सिद्ध बाबा की ऐसी मान्यता है कि श्री सिद्ध बाबा की पवित्र भभूति (राख) फोड़ा फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाती है और शरीर को असाध्य चर्मरोग से भी छुटकारा मिलता है रंगपंचमी के दिन लाखों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से भी श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के दर्शन करने के लिये अपने आप खिचे चले आते है और श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर अपनी हाजिरी दर्ज कराकर सीदा, प्रसाद चढ़ाते हैं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मेले में सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया है महिला पुलिस बल,पुरुष पुलिस बल व सादा वर्दी में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है मेले में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर जिससे परीन्दा भी नहीं मार सकेगा पर मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है और खोया पाया काउंटर बनाया गया है सिद्ध बाबा मन्दिर परिसर व मेला में जगह जगह सी सी कैमरा लगाये गये है मेले में अग्निशमन के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगी हुई है मेले में स्वास्थ विभाग की ओर से दबाईयों का स्टाल लगया गया जिसे आज सी ऐम ओ डाक्टर इम्तियाज अहमद ने मेले में पहुंचकर टीमों को निर्देशित किया कि मेले में आये हुये श्रद्धालु जो बीमारी से ग्रस्त है उनका समुचित उपचार किया जाये उनके साथ जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डाक्टर राजेश भारती उपस्थित रहे और मेले में डीपी आरओ की तरफ से सफाई व्यवस्था के लिये पचास सफाई कर्मचारी लगे हुये है जो पच्चीस पच्चीस सफाई कर्मचारी दो सिफ्ट में साफ सफाई का काम करेंगे और श्रद्धालुओ को पानी पीने के लिये हैण्डपम्प,पानी की दो मोटरे व जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर लगे हुये है और यह राखपचंमपुर मेला 23 मार्च तक चलेगा मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने सज गई हैं इनमें बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगायें गये है और खिलौने की दुकान भी लगी हुई है और सबसे प्रसिद्ध मिट्टी के बर्तनों की भी दुकानें सज गई है श्री सिद्ध बाबा मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है मेले में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर राजेश कुमार यादव,नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपचंमपुर राजपाल सिंह यादव,प्रभारी निरीक्षक जखौरा राहुल राठौर, पुलिस मेला प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, सहायक मेला प्रभारी इन्द्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, लेखपाल पंचमपुर संजीव मिश्रा,सुशील कुमार शुक्ला सेवा निवृत्त, राजस्व निरीक्षक चन्द्रभान यादव, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद, लेखपाल मोहनलाल , लेखपाल सन्तोष सचान, लेखपाल राकेश साध्य, लेखपाल विक्रम सिंह निरंजन, लेखपाल विपुल कुमार तिवारी,अरुन मुन्सी, देवेन्द्र मुन्सी, नसीम ,तिलक सिंह, जगदीश सिंह,वीरन राजपूत,ईदल, राघवेन्द्र,विक्रम राजपूत,अशोक शर्मा, शिवप्रसाद,सरमन, बलराम, सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुये है ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com