उत्तर प्रदेशललितपुर

राखपचंमपुर में श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर वार्षिक दुकानों की हुई नीलामी।

विकाश खण्ड जखौरा के ग्राम राखपचंमपुर में स्थित श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर प्रांगण में दिनांक 26 मार्च दिन बुधवार को प्रभारी तहसीलदार सदर घनेन्द्र तिवारी जी की उपस्थिति में वार्षिक दुकानों की नीलामी की गई जिसमें सबसे पहले गन्ना वाली दुकान की बोली लगाने वाले बोलीदाता में अमित सन् आफ महेन्द्र ग्राम पंचमपुर, कप्तान सन् आफ सरुपत ग्राम पंचमपुर, सतेन्द्र सिंह सन् आफ जाहर सिंह पंचमपुर ने बोली लगाई सर्वाधिक बोली लगाने वाले अमित सन् आफ महेन्द्र ग्राम पंचमपुर को एक लाख ग्यारह हजार रुपये में गन्ने की दुकान साल भर के लिये आवंटित की गई इसके बाद कैन्टीन वाली दुकान की बोली लगाने वाले बोलीदाता में प्रताप सन् आफ उत्तम सिंह ग्राम पंचमपुर, दीपेश सन् आफ सूरज सिंह ग्राम पंचमपुर, शम्भू सन् आफ छिदामी लाल ग्राम पंचमपुर, जगदीश सन् आफ लखन पंचमपुर,सूरत सन् आफ श्यामलाल ने बोली लगाई सर्वाधिक बोली लगाने वाले जगदीश सन् आफ लखन को दो लाख अस्सी हजार रुपये में कैन्टीन की दुकान साल भर के लिये आवंटित की गई इसके बाद भोग प्रसादी की दुकान की बोली लगाने वाले बोलीदाता में जयपाल सन् आफ जालम सिंह ग्राम पंचमपुर, अशोक कुमार शर्मा सन् आफ सुखनन्दन शर्मा ग्राम पंचमपुर,प्रताप सिंह सन् आफ उत्तम सिंह ग्राम पंचमपुर, कप्तान सिंह सन् आफ सरुपत ग्राम पंचमपुर ने बोली लगाई सर्वाधिक बोली लगाने वाले जयपाल सन् आफ जालम सिंह ग्राम पंचमपुर को आठ लाख बीस हजार रुपये में भोग प्रसाद की दुकान साल भर के लिये आवंटित की गई इसके अलावा शेष दुकान भी आवांटित की गई इन वार्षिक दुकानों के अलावा आटा दाल चावल (सीदा) की बोली लगाई गई बोली लगाने वाले बोलीदाता में जगदीश सन् आफ लखन पंचमपुर,यश कुमार सन् आफ जानकी प्रसाद ग्राम पंचमपुर, शिशुपाल सिंह सन् आफ गुलाब सिंह ग्राम पंचमपुर को नौ लाख इकतीस हजार तीन सौ रुपये में आटा दाल चावल (सीदा) की नीलामी की गई एवं जो अभी तक वार्षिक दुकाने लगी हुई थी उनका भी निरीक्षण किया गया इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार सदर घनेन्द्र तिवारी, कानूनगो चन्द्रभान सिंह, लेखपाल पंचमपुर संजीव मिश्रा, लेखपाल मोहनलाल, लेखपाल राकेश साध्य, ग्राम प्रधान राखपचंमपुर राजपाल सिंह यादव, पूर्व प्रधान जयराम सिंह राजपूत,ऐडवोकेट देवेन्द्र शर्मा,वीरन पन्डा,उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, इन्द्रपाल सिंह कम्पनी कमान्डर, कान्स्टेबल चन्द्रकान्त शर्मा के अलावा पुलिस बल व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button