रक्तदान कर 20 वर्षीय बच्ची का जीवन बचाया

ललितपुर
जिला चिकित्सालय ललितपुर मे भर्ती 20 वर्ष के बच्ची कु० शिवानी राजपूत को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया एवं शिवानी का डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बताया कि कु० शिवानी को रक्त की अत्यधिक कमी है सभी परिजनों ने ब्लड बैंक पहुंचकर अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराई मगर किसी का भी ब्लड ग्रुप मरीज शिवानी के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हुआ और शिवानी के परिजन सारे दिन से एबी पॉजिटिव ब्लड के लिए परेशान हो रहे थे क्योंकि एबी पॉजिटिव ब्लड रक्त कोष में भी उपलब्ध नहीं था शिवानी के परिजनों ने जय अंबे रक्तदान समिति के सदस्यों से संपर्क कर अपनी समस्या बताई समिति के सदस्यों ने तुरंत नितिन जैन से संपर्क किया रक्तदाता नितिन जैन ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर कु० शिवानी राजपूत पुत्री हरदेव सिंह राजपूत निवासी ग्राम पुनिया खेरा ब्लॉक जखौरा को नितिन जैन ने सात वीं बार किया
रक्तदान मरीज शिवानी के पिता ने रक्तदाता नितिन जैन सहित समिति का धन्यवाद करते हुए कहा की जय अंबे रक्तदान समिति ने सही समय पर हमारी पुत्री शिवानी को जीवनरूपी रक्त का सहयोग किया है इसके लिए ताउम्र आभारी रहेंगे इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर समाजसेवी कन्हैया लाल रजक नेहा तिवारी सूरज सिंह लोधी हरदेव सिंह आदि रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand