राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने दिलाया जीजीआईसी की शिक्षिकाओं व कंप्यूटर ऑपरेटर का महीना से रुका मानदेय

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओ व कंप्यूटर ऑपरेटर का करीब 5 माह से मानदेय न मिलने पर सभी परेशान थे पर जब मामला राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत ही जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश किया कि सभी शिक्षिकाओ व कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय जल्द से जल्द दिया जाए उसके बाद सभी को मानदेय मिलने के बाद शिक्षिकाओ व कंप्यूटर ऑपरेटर में खुशी की लहर दिखाई दी जिससे राजकीय बलिका इंटर कॉलेज की कंप्यूटर ऑपरेटर सुनना पंथ ने आज राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल जी को फूल माला पहनाकर आभार व धन्यवाद व्यक्त किया जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने कहा कि महिलाओं की परेशानी मेरी परेशानी है कोई भी हमारी माताऐ बहने परेशान नहीं रहे ऐसी हमारी सरकार की मंशा है और मैं सभी हमारी माताओ बहनों को न्याय दिलाने में हमेशा उन सभी के साथ हूं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com