सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर प्रेस क्लब ने जताया आक्रोश प्रेस क्लब (रजि.) ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के रिपोर्टर की हत्या के मामले को लेकर प्रेस क्लब (रजि.) ने आक्रोश व्यक्त किया है। इस दौरान प्रेस क्लब (रजि.) ने लामबंद होकर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि सीतापुर में विगत शनिवार को सरेआम शाम 4 बजे दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बजपेयी की कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जो उत्तर प्रदेश शासन और सरकार की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए चुनौती है। कहा कि सम्पूर्ण उ.प्र. में घटित उक्त घटना की पत्रकारों व पत्रकार संगठनों में तीव्र आक्रोश है। प्रेस क्लब (रजि.) ललितपुर इस हृदय विदारक घटना की कठोर शब्दों में निदा के साथ अपराध में लिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी एवं पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने व उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करता है। बताया गया कि जनपद ललितपुर में भी पत्रकारों के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किए जा रहे हैं जिसकी निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की मांग उठायी गयी। इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य मंजीत सिंह सलूजा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, अजित भारती, अजय बरया, दिनेश संज्ञा, संदीप शर्मा, सर्वदेव तिवारी, बलराम पचौरी, अभय श्रीमाली, अनूप मोदी, बृजेश पंथ, अश्वनी पुरोहित, प्रमोद गोस्वामी, नीतेश जैन, अनूप राठौर, अमित लखेरा, शुभम पस्तोर, संजना सिंह, राममूर्ति तिवारी, इमरान खान, सोनम यादव, अमित संज्ञा, अजय प्रताप सिंह तोमर, महेश वर्मा, पुष्पा झां, सुनील जैन, आलोक चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, निहाल सेन, शिब्बू राठौर, सूरज सिंह राजपूत, प्रदीप रिछारिया, राहुल साहू खिरिया, पूजा कश्यप, स्वतंत्र रिछारिया, सोनम यादव, शुभम पस्तोर खड़ेरा, आकाश ताम्रकार, लक्ष्मण सिंह, पंकज रैकवार, विनोद राज सेन, जयेश बादल, सुरेन्द्र सपेरा, प्रमोद गोस्वामी के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand