प्रेस क्लब अध्यक्ष पं.श्री राजीव बवेले (सप्पू) की अध्यक्षता में प्रेस क्लव ललितपुर कार्यालय पत्रकार भवन पर पत्रकार बन्धुओं-के परिवार हेतु प्राकृतिक चिकित्सा का निःशुल्क शिविर ३० मार्च रविवार को

ललितपुर : प्रेस क्लब अध्यक्ष पं.श्री राजीव बवेले (सप्पू) की अध्यक्षता में प्रेस क्लव ललितपुर कार्यालय पत्रकार भवन पर पत्रकार बन्धुओं-के परिवार हेतु प्राकृतिक चिकित्सा का निःशुल्क शिविर ३० मार्च रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिस में योग – थेरेपी, कायरो प्रेक्टिक, न्यूरो-थेरेपी कमर दर्द, साइटिका दर्द, फ्रोजन सोल्डर, ज्वाइंट पेन, बैंक पेन, महिला संबंधी उपचार, गठियावात, लकवा घुटने का दर्द , घुटनों का दर्द की रीड की हड्डी में दर्द होना एवं बैंक पेन , शुगर, स्वांस एलर्जी,संबंधी समस्याओं का उपचार किया जाएगा।
जिसमें,हरिद्वार ऋषिकेश में संचालित आरोग्य धाम के डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव कयरो प्रैक्टर, डॉक्टर हर्षित तिवारी द्वारा मरीजों को उपचार किया जाएगा। समय 11 से 3:00 तक
आयोजक -पंडित विनोद मिश्रा पत्रकार ,मोबाइल नंबर- 9198835883
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand