उत्तर प्रदेशउपजिलाधिकारी महरौनीप्रशासनिकमहरौनीललितपुर

महरौनी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, शांति एवं सौहार्द से मनाएं त्योहार- उपजिलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, धार्मिक नेता और अधिकारी रहे मौजूद,

महरौनी, ललितपुर-
आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक नगर महरौनी के कोतवाली परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मदन मोहन गुप्ता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने की। बैठक में तहसीलदार तनवीर हसन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडोनियाँ, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी साक्षी साहू सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजा दिनेश सिंह मौजूद रहे!अधिकारियों ने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील की और कहा कि त्योहार को शांति एवं अनुशासन के साथ मनाया जाए।
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलूस निर्धारित रूट और तय समयानुसार ही निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि ताजियों की लंबाई पारम्परिक हो, पिछले वर्ष से बड़ा कोई ताजिया न हो, डीजे की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार सीमित रहेगी। साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रशासन सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों व विभिन्न धर्मों के नेताओं ने एकजुट होकर मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का समर्थन किया। सभी ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया और एक सकारात्मक संदेश दिया कि महरौनी क्षेत्र में हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब कायम रही है।
बैठक के दौरान सभी प्रतिभागियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई,
बेठक में स्थानीय व्यापारी, समस्त धर्मगुरु, समस्त समुदायों के सामाजिक एवम राजनीतिक लोग उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button