तहसील महरौनी में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न,

महरौनी,ललितपुर–
तहसील महरौनी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों में
राजस्व विभाग से 20,
पुलिस विभाग से 6,
विकास विभाग से 1,
पूर्ति विभाग से 1,
विद्युत विभाग से 1
तथा अन्य विभागों के 7 प्रार्थना पत्र सम्मिलित रहे।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में संतोषजनक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, जिससे आम जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690