राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, मामलों का हुआ निस्तारण

ललितपुर।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मा. नरेन्द्र कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के मार्गदर्शन में एवं यादवेन्द्र सिंह, अपर जिला जज (प्रथम)/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में तथा मयंक जायसवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर ललितपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मा. पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ललितपुर एवं अन्य न्यायाधीशगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया तथा आज ही मेडीकल हेल्थ चेक अप कैम्प का भी आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर विभिन्न प्रकार के कुल 42885 वादों का निस्तारण किया जाकर 95515121 ध्. रूपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
यादवेन्द्र सिंह, अपर जिला जज(प्रथम), ललितपुर द्वारा 29 वाद निस्तारित कर रू0 60000/- की समझौता राषि का निर्धारण किया गया। सुनील सिंह, अपर जिला जज (एस0सी0/एस0टी0एक्ट) ललितपुर द्वारा 01 वाद निस्तारित कर रू0 500 की समझौता धनराषि का निर्धारण किया। नवनीत भारती, अपर जिला जज (पॉक्सो) ललितपुर द्वारा 03 वाद निस्तारित रू0 1500 की समझौता धनराषि का निर्धारण किया। रवि कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 3815 वाद निस्तारित कर रू0 260700/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया। देवप्रिय सारस्वत, सिविल जज (जू0डि0) ललितपुर द्वारा 1140 वाद निस्तारित कर रू0 90000/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया। श्रीमती अदिति जैन, अपर सिविल जज (जू0डि0) ललितपुर द्वारा 1071 वाद निस्तारित कर 3324442/- की समझौता धनराषि का निर्धारण किया गया। नवीन कुमार-2, सिविल जज (जू0डि0-एफ0टी0सी0) ललितपुर द्वारा 1019 वाद निस्तारित किया गया। बहादुर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, ललितपुर द्वारा 10 वाद निस्तारित कर रू0 41900/- का समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा टेलीफोन से संबंधित 18 वाद निस्तारित कर रू0 17536/- की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 500 वादों का निस्तारित कर रू0 74655643/-की समझौता राषि का निर्धारण किया गया।
नन्दप्रताप ओझा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, ललितपुर द्वारा पारिवारिक वाद से संबंधित 59 वाद निस्तारित किये गये।
राकेश वर्मा, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ललितपुर द्वारा मोटर दुर्घटना से संबंधित 51 वाद निस्तारित कर रू0 16800000/- का प्रतिकर दिलाया गया।
सुश्री सरिता वाधवानी, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत ललितपुर द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया।
नवीन कुमार (प्रथम) अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी द्वारा 1544 वाद निस्तारित कर रू0 1380/- वादों का निस्तारण किया गया।
श्री अतुल, सिविल जज (जू0डि0) महरौनी द्वारा 1350 वाद निस्तारित कर रू0 2280/- की समझौता धनराषि का निर्धारण किया गया।
रंजीत, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालबेहट द्वारा 163 वाद निस्तारित कर रू0 4240/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
जिलाधिकारी ललितपुर एवं उनके अधीनस्थ न्यायालयों/विभागों द्वारा 32106 वादों का निस्तारण किया गया।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, ललितपुर द्वारा 02 वाद निस्तारित कर रू0 255000/- की समझौता धनराषि का निर्धारण किया गया।
मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारी/कर्मचारीगण, वादकारीगण उपस्थित रहे एवं वादकारियो ने अपने वादों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690