उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा आगामी त्यौहार गर्णेश चतुदर्शी, जल विहार पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुम्मेरा तालाब, वार्ड नंबर 19 आजादपुरा, वार्ड नंबर 25 चौबयाना, विमान का रूट मार्ग सहित नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया

आज दिनांक 25.08.2025 को उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा आगामी त्यौहार गर्णेश चतुदर्शी, जल विहार पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुम्मेरा तालाब, वार्ड नंबर 19 आजादपुरा, वार्ड नंबर 25 चौबयाना, विमान का रूट मार्ग सहित नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशासक महोदय द्वारा वार्ड के नागरिकों से वार्ता की गई व उन्हें साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा नगर पालिका की डोर टू डोर कचरा वाहन में ही कचरा डालने हेतु निर्देषित किया गया, वहीं कार्य में लापरवाही पाये जाने पर एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासक महोदय द्वारा वार्ड नंबर 19 मुहल्ला आजादपुरा ईदगाह के सामने स्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी पाई गई तथा कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया, जिस पर प्रशासक महोदय द्वारा उक्त कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उक्त स्थल पर दूसरा कर्मचारी तैनात किये जाने हेतु प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव को निर्देशित किया गया, वहीं शौचालय में नियमित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु कहा गया।
इसके उपरांत प्रशासक द्वारा वार्ड वासियों से वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों का कचरा नालियों में न डाले, नगर पालिका चलाये जा रहे डोर टू डोर कचरा वाहन में ही कचरा डाले। इस दौरान प्रशासक महोदय द्वारा संबंधित प्रभारी सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि टीमों को लगाकर वार्डों की उन गलियों व भवन स्वामियों को चिन्हित करें जो पालिका के डोर टू डोर कचरा वाहन में कचरा नहीं डालकर इधर-उधर कचरा डाल रहे है व वार्ड में गंदगी फैला रहे है, ऐसे भवनस्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए जुर्माना वसूली की कार्यवाही करें।
इसके उपरांत प्रशासक महोदय द्वारा वार्ड नंबर 20 में स्थित सुम्मेरा तालाब का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान घाटों की मरम्मत एवं रंगाई पुताई किये जाने हेतु अवर अभियंता खुशबू खांन को निर्देशित किया गया, वहीं प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव को तालाब पर नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखनें, घाटों पर समुचित लाइटिंग व्यवस्था सहित समस्त स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत हेतु टीमों को लगाकर उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए। इसके उपरांत प्रशासक महोदय द्वारा तालाबपुरा रामलीला मैदान का निरीक्षण किया गया, जिसमें मैदान में मटैरिय गुम्मा, गिट्टी, बजरी आदि डली पाई गई, जिस पर उन्होंने संबंधित संचालक को उक्त मटैरियल सामग्री तत्काल प्रभाव से हटाते हुए 02 दिवस के अंदर मैदान की साफ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रशासक महोदय द्वारा मुख्य स्टोर लिपिक महेन्द्र सिंह यादव को निर्देशित किया गया कि दिनांक 03.09.2025 को जल विहार पर्व के चलते शहर के घंटाघर, वर्णी चौराहा, सावरकर चौक, तुवन मंदिर चौराहा व सुम्मेरा तालाब पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाए, विमान के रूट मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत की जाये।
इसके उपरांत प्रशासक महोदय द्वारा वार्ड नंबर 24 मुहल्ला लक्ष्मीपुरा में प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य से विद्यालय के बारे में जानकारी ली गई व बच्चों से शैक्षण कार्य के बारे में पूछा गया, इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय में नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देश दिये गये, वहीं प्रभारी सफाई निरीक्षक को भी विद्यालय के आसपास प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने एवं आसपास लगी झाड़ियों को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत प्रशासक महोदय द्वारा वार्ड नंबर 25 मु0 चौबयाना में बड़ा मंदिर का निरीक्षण किया गया व विमान रूट मार्गों का भी निरीक्षण किया। रूट मार्ग के निरीक्षण के दौरान प्रशासक महोदय द्वारा अवर अभियंता खुशबू खांन को रूट पर सड़कों की मरम्मत कराने गड्डों को भरवाये जाने सहित प्रभारी सफाई निरीक्षक को मार्ग की विशेष सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत प्रशासक महोदय द्वारा प्रातः 10 बजे नगर पालिका परिषद, ललितपुर कार्यालय का निरीक्षण किया गया व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा गया, जिसमें कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को प्रशासक महोदय द्वारा हिदायत दी गई।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अवर अभियंता खुशबू खांन, कर अधीक्षक राजेश जैन, प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690