प्रशासनिकललितपुर

मयंक जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर ललितपुर का किया निरीक्षण

ललितपुर : नरेन्द्र कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार श्री मयंक जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर ललितपुर का दिनांक 17.05.2025 को निरीक्षण किया गया।

सखी वन स्टॉप सेंटर उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य हिंसा या संकट से पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना है। सेन्टर में पीड़ित महिलाओं को 10 दिन तक रूकने का प्रावधान है।

श्री मयंक जायसवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा का निरीक्षण किया।
ऽ किचिन में साफ-सफाई नहीं पायी गयी , किचिन में किसी भी प्रकार के बर्तन आदि साम्रगी नहीं पायी गयी। किचिन में आर0ओ0 लगा हुआ था। बाहर पानी का कैम्पर रखा हुआ था। उपस्थित से पूछ़ा गया कि पीड़ित महिलाओं के लिये खाने की क्या व्यवस्था है तो उनके द्वारा बताया गया कि पीड़ित महिला आने पर टिफिन मगांकर खिलाया जाता है जबकि पीड़ित महिलाओं को दोनों समय का नाष्ता एवं खाना दिये जाने का प्रावधान है। सुबह-षाम का नाष्ता पीड़ित महिलाओं को नहीं दिया जाता है। (शासन के अनुसार सेन्टर में नाष्ता/खाना बनाकर दिये जाने का प्रावधान है, )
ऽ पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं के स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें बेड पडे हुये थे लेकिन बेड़ो पर चादर नहीं थी। फाइलों के अवलोकन करने पर कमियां पायी गयी।
ऽ निरीक्षण अपरान्ह 11ः15 बजे किया गया जिसमें श्रीमती सरिता रिछारियां सेन्टर मैनेजर अनुपस्थित पायी गयी । उपस्थित से पूछा गया कि वह सेन्टर में कितने बजे तक आती है तो उनके द्वारा बताया गया 10ः30 बजे तक आती है। (सरकारी नियम के अनुसार सरकारी कार्य हेतु निर्धारित समय 10 बजे से 05 तक का है)
ऽ श्रीमती ममता केसवर्कर तथा श्रीमती रेषमा केस वर्कर दोनों के द्वारा रोस्टर अनुसार बिना लिखित आदेष के ड्यूटी बदलकर की जा रही है।
निरीक्षण के समय श्रीमती पूनम शर्मा काउन्सलर, श्रीमती कीर्ति यादव पैरामेडीकल नर्स कु0 अपूर्वा सहरिया मल्टीपरजन ही उपस्थित मिली।
उक्त निरीक्षण से स्ष्पट है कि सेन्टर में अव्यवस्था तथा पीड़ित महिलाओं /बालिकाओं को सुविधा जो शासन द्वारा निर्धारित है वह नहीं दी जा रही है। मैनेजर/कर्मचारियों का निर्धारित समय पर न आना घोर आपित्तजनक है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button