उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

नरेन्द्र कुमार झा जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार श्री यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार, ललितपुर, में दिनांक 25.03.2025 को जिला कारागार ललितपुर में जेल विजिट की गयी।
श्री यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के द्वारा जिला कारागार, ललितपुर की विजिट जिला कारागार में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ- सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी ।
जिला कारागार की विजिट के दौरान श्री मुकेश कुमार अधीक्षक, जिला कारागार ललितपुर, श्री जीवन सिंह कारापाल, श्री विजय द्विवेदी चिकित्साधिकारी, श्री जयनारायण भारती, प्रभारी कारापाल एवं न्यायालय की ओर से श्री रोहित राठौर ,श्री विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button