प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक संपन्न निजी विद्यालयों की समस्याओं को लेकर हुआ गहन चिंतन समस्याओं को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन
ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर में एसोसिएशन के संरक्षक गोविंद व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में प्राइवेट स्कूलों के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया नगर पालिका की नियमावली में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि शिक्षण संस्थानों से किसी भी तरह का गृहकर नहीं लिया जाएगा, फिर भी नगर पालिका द्वारा शिक्षण संस्थानों को गृह कर के बिल लगातार भेजे जा रहे हैं और बकायदे उनमें पुराना बकाया भी दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा जब नगर पालिका की नियमावली के द्वारा गृह कर लिया ही नहीं जाना है तो नियमित रूप से बिल दिए जाने के पीछे की क्या मंशा है समझ से परे है। सभी साथियों ने निर्णय किया के गृह कर, जलकर लगाने एवं भूगर्भ जल के पंजीयन को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक गोविंद व्यास ने ने कहा हमें कानूनी प्रक्रियाओं को समझकर विद्यालयों के साथ की जा रही अनावश्यक लूट खसोट को रोकने का काम करना होगा। उन्होंने कहा शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत जिन बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाता है इसकी क्षतिपूर्ति के रूप में विद्यालयों को मिलने वाली धनराशि अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी कम है। हमारी एसोसिएशन इसके बढ़ाने की मांग करेगी। कपिल अग्रवाल एवं अजय जैन ने कहा हमें अपना दस्तावेजी मजबूत करना चाहिए, जिससे विद्यालयों का शोषण रुकेगा और हम अपनी समस्याओं से निजात पा सकेंगे। उन्होंने कहा हम सबको मिलकर संगठन के काम में बढ चढ कर हिस्सा लेना है जिससे संगठन की गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, ध्यान सिंह यादव, रामसेवक, देवेंद्र तिवारी, राजेश पाल, हरिमोहन गोस्वामी, रमेश चंद्र, धन सिंह, अमन द्विवेदी, अजय जैन, राजेंद्र सिंह, सोहेल खान, स्वप्निल बरया, श्रेयस डियोढिया, शिशुपाल सिंह, कपिल अग्रवाल, बृजेंद्र सिंह, धु्रव साहू, अरुण ताम्रकार, राजेश महेश्वरी, रामबाबू राजपूत, संतोष कुमार, आकाश मसीह, अखिलेश पांडे, सतीश पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री धु्रव साहू ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand