मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ललितपुर जिले में सामाजिक कोपर्पोरेट उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

आज दि. 01.03.2025 को मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ललितपुर जिले में सामाजिक कोपर्पोरेट उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके तहत मंडल प्रमुख महोदय श्री राजीव बंसल जी के कर कमलों से जूनियर हाई स्कूल, सिलावन, ब्लॉक महरौनी, ललितपुर में स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। तत्पश्चात राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी श्री एम.पी. सिंह को मरीजों के बैठने हेतु स्टील का फर्नीचर और डॉक्टर हेतु कुर्सी भेंट की गई। यह कार्यक्रम ललितपुर जिले की शाखा महरौनी और अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, ललितपुर के संयुक्त समन्वय से किया गया।
श्री बंसल जी ने जूनियर हाई स्कूल, सिलावन में उपस्थित स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों और जन सामान्य को बैंक द्वारा सामाजिक कोर्पोरेट उत्तरदायित्व के तहत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और सभी को यह आश्वासन दिया कि हमारा बैंक सदैव आप लोगों के साथ है क्योंकि यह हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करता है और सदैव अपने सहयोग के कदम समाज के प्रत्येक तबके के लिए उठाता है।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से आए हुए विशिष्ठ अतिथि, श्री प्रवीण कुमार शर्मा, महाप्रबंधक ने वहां पर उपस्थित स्कूल तथा अस्पताल के सभी स्टाफ सदस्यों को यह जानकारी दी कि हमारा बैंक प्रत्येक वर्ग के लिए उनकी आवश्कताओं के अनुसार डिजीटल उत्पादों का सृजन कर रहा है ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग का ग्राहक लाभान्वित हो।
इस कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल, सिलावन की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी प्रजापति, अध्यापिकाओं श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती भवना नायक की गरिमामय उपस्थिति रही और मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री कमलेश सरन, अग्रणी जिला प्रबंधक ललितपुर, श्री रंजीत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री चित्रांशु, सुरक्षा प्रबंधक, श्रीनाथ शुक्ला और शाखा मेहरौनी के शाखा प्रमुख श्री चंद्रपाल घोष, विजय विश्वकर्मा, श्री आकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। यह कार्यक्रम मंडल प्रमुख महोदय श्री राजीव बंसल जी के नेतृत्व और प्रधान कार्यालय से पधारे हुए महाप्रबंधक, श्री प्रवीण कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने इस आयोजन की पहल के लिए मंडल प्रमुख महोदय और बैंक के सभी उच्च अधिकारियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम और सहयोग करने की अपील की।
संलग्नकः संबंधित छायाचित्र
प्राधिकृत अधिकारी