टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डसामाजिक संगठनहरियाणा

भारतीय कृषक समाज जिले कि मीटिंग मे पूजा गेरा बनी महिला जिलाध्यक्ष

पलवल : भारतीय कृषक समाज कि बैठक न्यू कॉलोनी मे सम्पन हुई बैठक कि अध्यक्षता शैलेन्द्र सिंगला ने कि मुख्यअथिति अजीत तेवतिया चेयरमैन हरियाणा प्रदेश रहे
इस अवसर पर अजीत तेवतिया ने जिले कि महिला कार्यकारिणी कि घोषणा कि संघठन कि अध्यक्ष पूजा गेरा, उपाध्यक्ष रेखां गुलाटी ,मंत्री ममता रानी हसींजा, सहमंत्री संजय सेठी युवा महिला प्रमुख भारती गेरा, मीडिया प्रभारी गीता खुराना रही
इस अवसर पर तेवतिया ने कहाँ कि आज देश को स्वछ जल और जैविक अन्न कि आवश्यकता है। अधिकतर आम जनमानस को बीमारिया फसलों मे प्रयोग होने वाली रासायनिक दवाइयों से है जो कि बहुत गंभीर है। किसानो को जानकारी के आभाव एवं खाद कि दुकानों पर मिलने वाली हानिकारक दवाइयों से फसलों के साथ साथ लोगो के स्वस्थ से खिलवाड़ है इसलिए आज प्रदेश भर के किसानो को देशी अपने बीजों और नीम के छिड़काव जैविक खेती पर आना होगा। फसलों मे पानी कि खपत कम हो इसके लिए ड्रिप इर्रिगेशन प्रणाली को अपनाना होगा धान कि जगह मोटे अनाज कि फसल को वरियता देना होगा। ऐसे फल और सब्जियाँ जो केमिकल से रंग चढ़ाते है उन लोगो पर कार्यवाही कि संघठन माँग भी करता है
हाल ही मे अमेरिका से रद्द हुऐ क़ृषि समझोते कि सरकार कि सराहना कि देश के किसानो को फायदा हुआ है।
बैठक मे सुचित्रा सिंह, अरुण शर्मा, सोहन लाल कोच

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button