उपजिलाधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाए एक पेड़ मां के नाम

पाली। कस्बा पाली में आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पाली घटवार मार्ग श्मशान घाट एवं गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उपजिलाधिकारी/ अधिशाषी अधिकारी निशांत तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने नगर पंचायत पार्षदों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। अधिशाषी अधिकारी निशांत तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए व शुद्ध वातावरण बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम दो वृक्ष लगाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण बचाओ एवं सुरक्षित रख सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि नगर के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जिम्मेदारी समझते हुए एक-एक वृक्ष लगाकर उनके बच्चों की तरह देखभाल करें ताकि आने वाले भविष्य में वह वृक्ष आपके लिए छाया के साथ-साथ फूल फल सुगंध और शांतिपूर्ण स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।
*गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं*
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निशांत कुमार तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी, पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद राजेंद्र दुबे, पार्षद घनश्याम चौरसिया, पार्षद प्रियंक जैन, पार्षद प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विमल कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि हरगोविंद कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि बृजेंद्र रजक , गौरव मालवीय,चरण सिंह यादव, स्वास्थ्य नायक शंकर रैकवार आदि लोगों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690