उत्तर प्रदेशपर्वललितपुर

नमाज अदा कर गले मिलकर दी ईद मुवारकबाद

पाली। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के साथ देश भर में ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया। पाली कस्बा एवं क्षेत्र में ईद उल फितर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पाली कस्बा स्थित मस्जिद में सुबह नौ बजे ईद उल फितर की नमाज अदा कर मुल्क के अमन-चैन के लिए दुआएं भी मांगी। सभी ने एक दूसरे को गले मिल मुबारकबाद दी और गले मिले। पेश ईमाम मौलाना मजीद रजा ने नमाज अदा करा कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी।गरीवों की मदद व फितरा जकात आदि के बारे में लोगों को समझाते हुए नमाज का तरीका बताया और इसके महत्व से अवगत कराया।मौलाना ने तकरीर में कहा कि इस्लाम धर्म में इस खुशी के दिन को लेकर ईद ही नही बल्कि ईद-उल-फितर भी कहा गया है। इसमें फितरा (दान) भी शामिल है। रमजान में को लेकर नगर पंचायत पाली में पहले से ही तैयारियां पूर्ण कर ली थी नगर पंचायत द्वारा मस्जिद के आसपास की सड़कों साफ सफाई, सड़कों पर चुना डाल दिया गया था। साथ में सुबह 6:00 नगर पंचायत ने अपने नगर के साफाई कर्मचारीयों की ड्यूटी लगा दी थी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सैय्यद सानिया सोनम एजाज, पाली क्षेत्रीय अधिकारी सुनील कुमार भारद्वाज भी पहुंचे। इस दौरान आजाद खां मंसूरी, आबिद अली शाह, अजमेरी खान, सोहिल खान, हासिम खान, हनीफ शाह, मुन्ना शाह, बबलू शाह, इस्माईल शाह, हाफिज शाह, रसूल खां, मुस्ताक , रफीक, इरफान, इरसाद, मुबीन, मासूम शाह, लतीफ, मुबारक शाह, महबूब शाह, बाहिद शाह, शाहिद, आशिब, तालिब, आमिर,सैफ,अंशार, छन्नू,इंसाफ, इक्वाल अरमान, सोहिल, निसार, छोटू, अनबर,शहिद, इस्माइल आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान गौतम अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button