उत्तर प्रदेशधर्मपर्वललितपुरसामाजिक संगठन

पाली में हिंदू संगठनों ने मनाया विक्रम संवत 2082 हिंदू नव वर्ष, चल समारोह में भारी संख्या में सम्मिलित हुए लोग, आकर्षण का केंद्र ही भारत माता की झांकी

पाली। चैत्र नवरात्रि के साथ शुभारंभ हो जाता है हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत जिसमें सरकार के कार्यकाल भी आज से ही आरंभ होते हैं। पाली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 बड़े धूमधाम से मनाया गया। हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 शुभारंभ पर नगर के हिंदू संगठनों द्वारा आतिशबाजी कर नगर में चल समारोह निकल गया। चल समारोह की शुरुआत हजारिया महादेव मंदिर से हुई । जिसमें तमाम हिंदू संगठनों ने एक दूसरे के लिए हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई देकर एक दूसरे को चंदन का तिलक लगाया। साथ में सभी लोगों ने अपने-अपने घरों पर बंदनवार बांधकर घरों पर भगवा ध्वज फहराया। चल समारोह में आगे आगे डीजे चल रहा था जिस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे चल समारोह में। चल समारोह में भारत माता की जय एवं जय जय श्री राम की जयकारे के जय घोष लगा रहे थे। चल समारोह हजारिया महादेव मंदिर से आरंभ होकर नगर पंचायत मैन बाजार, पंडयाना वार्ड, रेंज चौकी से वापसी होकर में बाजार, सेंट्रल बैंक, होकर बस स्टैंड पहुंचे जहां बालाजी मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया । चल समारोह में आकर्षण का केंद्र रहीं भारत माता की झांकी भारत माता की झांकी सजाकर घुड़ वग्गी पर सवार थी। नगर के लोगों ने तिलक लगाकर भारत माता जय घोष कर पुष्प वर्षा की।

चल समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग सेना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल आदि हिंदू संगठन के पदाधिकारी रहे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी, राजेश सोनी, जगदीश राय मोनू, बृजेश राजपूत, सुनील नामदेव, आशीष चौरसिया, माधव पाठक, हेमंत सोनी, नरेन्द्र ताम्रकार, ज्ञानेंद्र सिंह, नंदकिशोर चौरसिया, घनश्याम चौरसिया, अजय चौबे, देवेंद्र प्रजापति, अमित जायसवाल, दीप चौरसिया, रजनीकांत, रितिक साहू, राज, राजेंद्र राय, सुरेंद्रराय, आयुष, रोहित, महेंद्र, राजू, कालूराम, विवेक जायसवाल, रमेश, पुष्पेंद्र चौरसिया, सुनील राय, विमल कुशवाहा, विवेक जड़ि़या आदि संख्या में लोग चल समारोह में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में पधारे लोगों का संयुक्त रूप से राघवेंद्र विश्वकर्मा एवं रवि साहू ने आभार व्यक्त कर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान गौतम अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button