उत्तर प्रदेशज्ञापनललितपुर

पाली में बन रही विषेश कोविड हास्पिटल को लेकर युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को लिखा पत्र

पाली। कॉविड सर्वे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष कॉविड हॉस्पिटल की घोषणा की थी जिसमें पाली तहसील में पाली नगर पंचायत को भी विषेश कोविड अस्पताल 50 बैड की फील्ड हास्पिटल की सौगात मिली थी। जो 23909515.25 धन राशि स्वीकृत हुई थी।जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों एवं उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद झांसी द्वारा पाली नगर पंचायत में जगह चिन्हित कर विशेष कॉविड हॉस्पिटल वेल्डिंग का कार्य 20 मार्च 2023 से ही निर्माण आरंभ कर दिया गया था। अस्पताल बनाकर 12 दिसंबर 2023 को ही पूर्ण होना था परंतु एक वर्ष अत्यधिक बीत जाने के बावजूद भी नहीं हो सका पाली के विशेष कॉविड हॉस्पिटल 50 फील्ड बेड हॉस्पिटल का निर्माण। जिसको लेकर युवा मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश राय मोनू ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री के नाम लिखकर उपजिलाधिकारी सैय्यद सानिया सोनम एजाज को सौंपा। पत्र में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में पाली तहसील ही एक मात्र ऐसी एकलौती तहसील है जहां पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इस सरकार ने कोविड समय में पाली नगर पंचायत को विशेष कॉविड हॉस्पिटल 50 फील्ड बेड हॉस्पिटल की घोषणा की थी। जो दिसम्बर 2023 में बनकर तैयार होना था। परंतु एक वर्ष अत्यधिक बीत जाने के बावजूद भी हास्पिटल बनकर तैयार नहीं हो सकी। जिसको लेकर नगर के लोगों द्वारा कई बार झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, राजमंत्री मनोहर लाल पंथ, जिला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले माह दिशा बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी द्वारा पाली में बन रही विषेश कोविड अस्पताल को लेकर झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा और जिला अधिकारी के समक्ष रखी तो विभागीय अधिकारियों ने कुछ माह का और समय मांगा। सांसद द्वारा दिए गए अत्यधिक समय में भी बनकर तैयार नहीं हो सकी पाली अस्पताल। युवा मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश राय मोनू ने कहा कि कब तक पाली तहसील क्षेत्र के लोग इलाज के लिए तरसते रहेंगे । कई लोगों को समय से इलाज नहीं मिल पाता है जिससे वह अत्यधिक संक्रमित हो जाता है या फिर जान चली जाती है। भाजपा शासन और योगी सरकार में पाली के लिए एक मात्र उपलब्धि मिली है। चार साल घोषणा होने के बाद भी नहीं मिला पा रहा जनता को लाभ। पत्र में विभागीय अधिकारियों सहित विल्डिंग बना रहे ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button