उत्तर प्रदेशखेलललितपुर

पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 में क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप बी प्रथम मैच रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने नोएडा को दो विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच रहे सोनू राजा चार विकेट और 32 रन बनाए

पाली। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 के आठवें दिन क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का प्रथम मैच नोएडा और लखनऊ के बीच खेला गया। आठवें दिन के कार्यक्रम अध्यक्ष घनश्याम चौरसिया पार्षद, अतिथि नन्द किशोर सोनी, सुदामा साहू, विन्द्रावन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय कर टाक्स कराया। ऑक्स नोएडा टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुन्नी पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन बनाए नोएडा की ओर से सर्वाधिक सिद्धार्थ चौधरी ने 50 रन, प्रियांशु ने नवाब 18 गेंद में 48 रनों की पारी खेली और कप्तान मलिक ने 39 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से सोनू राजा ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए और एक ओवर मिडिन फेंका। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को 176 रनों की दरकार थी। लखनऊ की टीम ने 19 ओवर 5 गेंद में 176 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। लखनऊ की ओर से सर्वाधिक रमन कप्तान ने 38 गेंद में 54 रनों की पारी खेली, सोनू राजा ने 32 रनों का योगदान दिया। अभिनव तोमर ने सात गेंद में 25 रनों की नाबाद पारी खेली और संदीप कुमार 13 रनों का योगदान दिया। नोएडा की ओर से तरूण ने तीन विकेट लिए, मोहन दो,अनुज और विवेक ने एक-एक विकेट लिए। रोमांचक मुकाबले देखने के लिए पाली खेल ग्राउंड दर्शकों से पूरी तरह भरा रहा। खेल प्रेमी दर्शक एक एक गेंद और रनों पर नजर गड़ाए हुए बैठे रहे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ते नजर आए। ग्रुप बी के प्रथम मुकाबले में लखनऊ ने नोएडा को रोमांचक मुकाबले में दूर विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 के आठवें दिन क्रिकेट टूर्नामेंट में आए अतिथियों द्वारा प्लेयर ऑफ़ द अवार्ड सोनू राजा रहे। जिन्होंने 32 रनों के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए और एक ओवर मेडल फेंका।

मैं कमेंट्री पुष्पेन्द्र ठाकुर और पुष्पेंद्र सिंह राजा ने की। मैच एंपायर धर्मेंद्र रजक और सौरभ नायक ने की। मैच में स्कोरिंग अरुण राजा द्वारा की गई। आठवें दिन के कार्यक्रम अध्यक्ष घनश्याम चौरसिया पार्षद ने कार्यक्रम ने पाली खेल महोत्सव 2025 में क्रिकेट टूर्नामेंट देखने आए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। पाली खेल महोत्सव 2025 में उमाशंकर त्यागी, रविन्द्र राजा, राजू परिहार, सुरेश सेन, राहुल यादव, प्रशांत दुबे, भज्जी यादव, गोलू चौरसिया, राघवेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष चौरसिया, जगदीश राय,देवेंद्र प्रजापति रजनीकांत संजय कुशवाहा, अजय यादव, नमन, राहुल, पुष्पेन्द्र चौरसिया, मनोज चौरसिया, हरीओम चौरसिया, गोपाल यादव रामनरेश यादव, गौरव मालवीय, चरन सिंह, रब्बू, महेन्द्र कुशवाहा, राजकुमार रजक, शंकर, मनोज कुशवाहा आदि सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेला महोत्सव एवं खेल महोत्सव में जगह जगह उपस्थित रहे। पाली खेल एवं मेला महोत्सव 2025 का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल बुंदेलखंड लाइव टीवी पर किया जा रहा है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button