*नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ झांसी यूनियन ने मान्यता के लिए चुनाव में झोंक ताकत*
झांसी _बुधवार से रेलवे यूनियनों की मान्यता के लिए के चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन दिवसीय वोटिंग प्रकिया 4,5,6 दिसंबर के उपरांत 12 दिसंबर को मतगणना होगी इस चुनाव में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज संघ, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, और उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ चुनावी मैदान में है। झांसी,आगरा और इलाहाबाद तीनों मंडलों के 63 हजार कर्मचारी वोट देंगे तो वही झांसी मंडल में 23 हजार कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करेंगे। सभी यूनियन अपनी रणनीति के हिसाब से चुनावी मैदान में है परंतु इस सबके बीच नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ की ताकत बढ़ गई है क्योंकि यह यूनियन लगातार OPS की लड़ाई लड़ रही है , इसलिए अब इस यूनियन का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ झांसी के मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह और मण्डल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल के द्वारा अपनी यूनियन के सभी सदस्यों से पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ने का आवाहन किया है तो वही मंडल अध्यक्ष झांसी रामकुमार सिंह ने कहा की कर्मचारी हित के लिए यूनियन को जो भी कदम उठाना पड़ेगा उठाएंगे हर संघर्ष के लिए हम तैयार हैं पर हम अपने कर्मचारियों का अनहित नहीं होने देंगे मंडल मंत्री झांसी भानु प्रताप सिंह चंदेल ने कहा कि हमारी यूनियन ने हमेशा कर्मचारियों के हित की लड़ाई को लड़ा है इस समय सबसे अहमूदा पुरानी पेंशन है जिसके लिए आर पार की लड़ाई अब शुरू की जाएगी हर हाल में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिला कर रहेंगे,तो वही टी पी सिंह ने कहा कि यदि कर्मचारियों के हित में कोई यूनियन लड़ सकती है तो केवल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ उन्होंने कहा कि अपने अन्य कर्मचारी साथियों के लिए पुरानी पेंशन का लाभ दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है यह ज्वाला अब झांसी से जलेगी यह संगठन रेलवे कर्मचारियों के हित में काम करता आ रहा है और आगे भी करेगा, हम कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हैं कि उनका भविष्य इसी यूनियन में सुरक्षित है। इस दौरान ,अशोक त्रिपाठी,विवेक चड्डा जिन्शी मैथ्यू, आरती तमौरी, प्रिंसी सिंह तोमर ,नरेंद्र त्रिपाठी,संजीव कुमार सैनी, शैलेन्द्र साहू, योगेश कुमार, एस के त्रिवेदी,B.S जादौन, राघवेन्द्र तिवारी, सुनील पुरोहित, रामबाबू, सलमान, आनंद वर्मा, आलोक सोलंकी, जितेन्द्र कुमार, गौरव श्रीवास्तव, संतोष तिवारी सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।
*रील बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ हजारों की जान जोखिम में डाल रहे युवा*
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ☝*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand