झांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

एन.सी.आर.एम.यू. के संस्थापक व महामंत्री कॉ.आर.डी.यादव जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया- श्रीमती ऊषा सिंह।

आज दिनांक 11.01.2025 को नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के तत्वाधान में ई.एम.एस -1कारखाना शाखा झाँसी में एन. सी.आर .एम यू के संस्थापक व महामंत्री कॉ.आर. डी.यादव जी का जन्मदिन 11जनवरी 2025 को शाखा में बड़े धूमधाम से शाखा मंत्री श्रीमती ऊषा सिंह और शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार जी की अध्यक्षता में मनाया गया हुआ।

शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह नें महामंत्रीजी के 1974 की सबसे बड़ी रेल हड़ताल में शामिल होने से लेकर अभी तक के कार्यों पर संक्षेप में अपने युवा कॉमरेड साथियों को बताने का कार्य किया और साथ ही केक काट कर जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया लाल सलाम के गगन भेदी नारों के साथ यूनियन कार्यालय गुंजा।

जन्मदिन सम्मान समारोह मंच का संचालन शाखा सचिव कॉ.श्रीमती ऊषा सिंह जी द्वारा किया गय।

इस अवसर पर ईएमएस-1 शाखा की शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह, शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, ईसीसी सोसायटी के डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार वर्मा, शाखा संयुक्त सचिव राजा भैया, शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर यादव, शाखा उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, सुनील शर्मा , वीरेन्द्र गुर्जर, यूसुफ खान, राजेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह, अरविन्द कुमार मीना,अरविंद कुमार, सत्यप्रकाश, मानसिंह यादव,पवन राय,नरेंद्र कुमार मीणा, आनंद, मदन लाल, सौरभ सिलोईया,अतर नेहाल सिद्दीक, संतोष वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

अंत में शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार ने सभी का आभार प्रकट किया
भवदीया

श्रीमती ऊषा सिंह
शाखा सचिव
ई.एम . एस.-1, कारखाना शाखा, झाँसी

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button