*रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, 8वें वेतन आयोग और ट्रैकमैन की माँग पर दी गई जानकारी*

झांसी/आंतरी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) झांसी मण्डल की झांसी शाखा न.3, आंतरी की एक महत्वपूर्ण सभा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को आंतरी में सम्पन्न हुई।
शाखा अध्यक्ष, श्री राम प्रकाश सिंह ने सभा की अध्यक्षता की, जबकि शाखा सचिव, श्री एस के द्विवेदी ने कुशल संचालन किया। सभा का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें हाल के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराना था।
महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी
यूपीएस (UPS): सभा में यूनिफॉर्म प्रमोशन स्कीम (UPS) के बारे में कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी गई।
8वाँ वेतन आयोग: 8वें वेतन आयोग के गठन की कमेटी से संबंधित अपडेट्स साझा किए गए, जिसने कर्मचारियों में उत्सुकता पैदा की।
ट्रैकमैन की माँग: ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री द्वारा ट्रैकमैन की समस्याओं और उनकी मांगों के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी भी साझा की गई।
कर्मचारियों से सीधा संवाद और समस्या निराकरण:
यूनियन के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने डबरा एस एस ई (रेल पथ) डिपो, डबरा और आंतरी स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, एस एंड टी कार्यालय, टी आर डी (विद्युत) डिपो, बुकिंग ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और उनकी कठिनाइयों को सुना।
शाखा सचिव श्री एस के द्विवेदी ने यह आश्वासन दिया कि कर्मचारियों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं को उच्च पटल पर रखा जाएगा और उनका शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।
सभा के दौरान संगठन को और मजबूत करने के लिए कर्मचारियों के सदस्यता फार्म भी भराए गए।
इस अवसर पर, शाखा के निम्न पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे:
काम. कुमार कार्तिक पाठक (उप स्टेशन प्रबंधक, संदलपुर), प्रवेश सिंह, कालूराम कुशवाहा, गगन यादव, अरविन्द यादव, मो. अकील, शैलेन्द्र सिंह यादव, विनोद यादव, सत्येन्द्र पाल, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, बब्लू राम मीना, राजवीर, अरुण कुमार, मानसिंह, उमाशंकर झा, शंकर पाल आदि।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




