उत्तर प्रदेशझांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

*NCRES की जीत, 100 ट्रैकमैन भाइयों को मिला पदोन्नति का लाभ*

झांसी :_ दिनांक 17.02.25 को मंडल कार्यालय में एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया जिसमें पिछले माह संघ के द्वारा किए कार्यों की समीक्षा की गई ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले माह दिनांक 27.01.25 को संघ शाखा नं. 2 की प्रबंधारिणी सभा में ADEN -I, ADEN-II, व ADEN(LINE) के अधीन ट्रेकमैन श्रेणी मे ग्रेड पे 2800 मे शीघ्र पदोन्नति के लिए मांग की गई थी जिसपर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्यालय आदेश संख्या 01/2025, 06/2025 एवं 07/2025 के द्वारा झांसी यार्ड, चिरगांव, झांसी नॉर्थ, डबरा में कार्यरत ट्रैकमैंटेनरो के पदोन्नति की सूची जारी कर दी गई हैं जिसमें लगभग 100 ट्रैकमैन भाइयों को पदोन्नति का लाभ दिया गया हैं ।

इस दौरान मंडल सचिव श्री रामकुमार सिंह जी ने बताया कि संघ हमेशा से ट्रैकमैन साथियों के हक ओर उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील रहा हैं और हर ट्रैकमैन श्रेणी की समस्याओं के निराकरण के लिए संभव प्रयास करता हैं । श्री रामकुमार सिंह जी बताया कि संघ के महामंत्री श्री आर पी सिंह जी हमेशा ट्रैकमैन साथियों साथ खड़े रहते हैं और उनकी हर समस्याओं को उचित स्तर पर उठाकर निस्तारण करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।

श्री रामकुमार सिंह जी बताया हैं कि इसी प्रकार सभी ट्रैकमैन साथियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए LDCE OPEN TO ALL जैसे एहम मुद्दे पर अभी संघर्ष जारी हैं और जल्द ही हम इसपर भी ट्रैकमैन भाइयोंके हित में निर्णय लेकर रहेंगे । ओर इस पदोन्नति आदेशों से सभी लाभान्वित भाइयों को बहुत बहुत बधाई दी ।

इस दौरान एन के त्रिपाठी, आनंद कुमार वर्मा, जिगनेश केसरी, एस के सैनी, पंकज प्रकाश साहू, अतुल कुमार साहू, अतीश कुमार मिश्रा, मो सलमान, अनीश खान, विनोद यादव, रामबाबू गौतम, भगवानदास गौतम आदि उपस्थित रहे ।

सभा का संचालन एवं आभार विवेक चड्ढा ने व्यक्त किया ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button