धर्ममहरौनीललितपुर

नवरात्र के समापन अवसर पर ज्वारे विसर्जित किये गए,

महरौनी, ललितपुर-
नवरात्रि के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी को चढ़ाए ज्वारे, ज्वारे वो कर नौ दिन बड़े उत्साह के साथ उपासना की। उसके बाद आज दसवीं के दिन जवारों का श्रद्धा के साथ बड़ी देवी मंदिर में माता को समर्पित कर विसर्जन किया गया। इस दौरान नौ दिन तक जवारों के खप्पर स्थापित करने वालों ने देवी मां की आराधना की। सोमवार की शाम महिलाएं जवारों के खप्पर सिर पर रखकर मां के गीत गाती हुईं कस्बा स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने पूजन के उपरांत श्रद्धापूर्वक जवारों का विसर्जन किया।
बुंदेलखंड में नवरात्र प्रारंभ होने के साथ मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालु खप्पर में जवारे बोते हैं। पूरे नौ दिन तक श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ अनुष्ठान किया। सोमवार को जवारों का अंतिम अनुष्ठान किया गया। इसके बाद महिला व पुरुष घटयात्रा की शक्ल में नगर के मुख्य मार्ग पुराना सौजना रोड, मुख्य बाजार, नाराहट रोड, से होकर बड़ी देवी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में चल रहीं महिलाएं मां दुर्गे के परंपरागत भजनों पर थिरकती हुई आगे बढ़ रही थीं। पुरूष लंगडियां और बोल की थाप पर माता रानी की बुन्देलखंडी भाषा में पारंपरिक गीत गा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह जवारों की पूजा अर्चना व आरती की। इसके बाद बड़ी देवी मंदिर में जवारों का श्रद्धा के साथ विसर्जन कर दिया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button