नवरात्रि समापन पर नगर मे हुआ भव्य नगर कन्या भोज का आयोजन, प्रसाद वितरण एवम भंडारा प्रबंध समिति के तत्वाधान में हुआ आयोजन,

महरौनी,ललितपुर-
पावन नवरात्रि के समापन अवसर पर शनिवार को प्रसाद वितरण एवम भंडारा प्रबंध समिति महरौनी के तत्वाधान में भव्य नगर कन्या भोज का आयोजन नगर के सद्भावना मंच परिसर में किया गया।
आयोजन में नगर की सभी आयु वर्ग की कन्याओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। समारोह का शुभारंभ आयोजक मंडल के सदस्यों ने माँ दुर्गा की आरती एवं जयघोष के साथ किया। इसके पश्चात नगर की सैकड़ों कन्याओं का तिलक, आरती व चरण पूजन कर उन्हें माँ भगवती के स्वरूप में पूजित किया गया। पूजा उपरांत उन्हें विविध प्रसाद एवं भोज कराया गया। आयोजन स्थल पर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण छाया रहा।
आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा मंदिरों में प्रत्येक मंगलवार को प्रसाद वितरित किया जाता है जिसके सापेक्ष आज भी विशाल नगर कन्या भोज किया गया!उन्होंने कहा कि कन्या भोज केवल धार्मिक परंपरा ही नहीं, बल्कि नारी सम्मान और समाज में स्त्री शक्ति के महत्व का प्रतीक है। नवरात्रि के नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है, कन्या भोज के माध्यम से उनके धरती पर अवतारित स्वरूप कन्याओं का पूजन कर भक्तजन अपनी साधना पूर्ण करते हैं।
कन्या भोज के दौरान नगर के भक्तों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रसाद वितरण एवम भंडारा प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690