उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मपर्वललितपुर

शक्ति आराधना के पंचम दिवस पर आज राजपूत कॉलोनी में माता भगवती का पूजन, स्कंदमाता के रूप में किया गया

ललितपुर : शक्ति आराधना के पंचम दिवस पर आज राजपूत कॉलोनी में माता भगवती का पूजन, स्कंदमाता के रूप में किया गया। इस दौरान सभी भक्तगणों और कॉलोनी वासियों ने भक्ति भाव में डूबकर माँ के स्कंदमाता रूप की आरती की, तत्पश्चात पुजारी महाराज ने बताया कि माँ स्कंदमाता ज्ञानशक्ति और क्रियाशक्ति की समग्रता के एकल प्रतीक भगवान कार्तिकेय की जननी हैं। नौ दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान हमारी उर्ध्वमुखी चेतना की यह सिद्धिदायिनी यात्रा निर्विघ्न जारी रहे तथा माँ का यह मंगलकारी स्वरूप हम सभी श्रद्धालुओं की समस्त सदिच्छाओं को शीघ्र साकार करें। तदोपरांत माँ की आरती को सभी श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से लगाया और प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर समस्त कॉलोनी वासियों ने स्कंदमाता से समस्त जगत के कल्याण की कामना की।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button