उत्तर प्रदेशसामाजिक संगठन

मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का फर्रुखाबाद अधिवेशन संपन्न सच्चिदानंद राजपूत बने फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष कैलाश बने लखीमपुर खीरी 2 के जिला अध्यक्ष

फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का फर्रुखाबाद अधिवेशन भव्यता के साथ संपन्न हु। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट के द्वारा सच्चिदानंद राजपूत को फर्रुखाबाद का जिला अध्यक्ष तथा कैलाश को लखीमपुर खीरी 2 का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
उपरोक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी पंडित कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि मानवाधिकार दिवस पर 10 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का फर्रुखाबाद अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उद्देश्य, उपलब्धि व कार्य योजना के बारे में बताते हुए मानवाधिकार हनन की समस्या व उसके निराकरण पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट एडवोकेट द्वारा सच्चिदानंद राजपूत को फर्रुखाबाद का जिला अध्यक्ष व कैलाश को लखीमपुर खीरी 2 का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अधिवेशन में आर के पाण्डेय एडवोकेट, पंडित कृष्ण कुमार तिवारी, मनोज कुमार दीक्षित, संजय बाजपेई, सौरभ दीक्षित, कैलाश, सच्चिदानंद राजपूत सहित दर्जनों समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के फर्रुखाबाद अधिवेशन के अवसर पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार द्वारा डायबिटीज के मरीजों में निःशुल्क दवा वितरण किया गया तथा पंजीकृत मरीजों को नियमित रूप से प्रतिमाह निःशुल्क दवा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था बताई गई।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button