उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश कुमार मिश्र के सौजन्य से डायबिटीज दवा का निःशुल्क वितरण — पंजीकृत मरीजों को मिलेगी आजीवन प्रतिमाह निःशुल्क दवा

फर्रुखाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय महासचिव व पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के आजीवन ट्रस्टी मेंबर अखिलेश कुमार मिश्र के सौजन्य से डायबिटीज के मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कड़ी में अभी तक लखीमपुर खीरी के दाउदपुर, अलीगंज के बाद फर्रुखाबाद में दवा का वितरण किया गया है जबकि अब इसका विस्तार अयोध्या से किया जाएगा।
उपरोक्त के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी पंडित कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि गुजरात के वलसाड़ निवासी अखिलेश कुमार मिश्र जोकि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में राष्ट्रीय महासचिव तथा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में आजीवन ट्रस्टी मेंबर हैं उनके सौजन्य से डायबिटीज के मरीजों में प्रतिमाह निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने वाले डायबिटीज मरीजों में आजीवन नियमित प्रतिमाह दवा का निःशुल्क वितरण अखिलेश कुमार मिश्र के सौजन्य से लखीमपुर के खीरी के दाउदपुर में 6 दिसंबर 2024 से शुरू किया गया। इसके बाद अलीगंज और फर्रुखाबाद में भी दवा वितरण किया गया है। कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों में नियमित रूप से प्रतिमाह निःशुल्क दवा का वितरण श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के पास परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर से किया जाएगा।
बता दें कि भारतवर्ष में डायबिटीज का कोई भी मरीज 9450505025 पर अपना विवरण भेज कर निःशुल्क दवा के लिए पंजीकरण करा सकता है।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*महाकुम्भ 2025 से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया साधु संतों का स्वागत*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button