ललितपुरसामाजिक संगठन
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन तहसील इकाई पाली ने गरम व ऊनी वस्त्र किए वितरण
ललितपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन इकाई तहसील पाली के अध्यक्ष भरत लाल चौरसिया द्वारा समाज सेवी रामसेवक (ब्लाक बिरधा )के साथ नगर पंचायत पाली के सभ्रांत नागरिकों के सहयोग से बालाबेहट के मजरा बजरंगढ़ में एस टी समुदाय के वंचित बच्चों व वयस्क लोगों को मोटे व ऊनी वस्त्र वितरित किये l राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से भरतलाल चौरसिया और समाजसेवी रामसेवक द्वारा स्कूल न जाने वाले बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और मिलने वाले परिणाम व भविष्य मे उसके लाभो के बारे मे बताया l
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand