सामाजिक संगठन

देवभूमि उत्तराखंड के त्रिमूर्ति समाजसेवियों ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में दूसरे कक्ष का निर्माण बढ़ाया

— उत्तराखंड कक्ष – 1 निर्मित।
— वसंत पंचमी को उद्घाटन।

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड के त्रिमूर्ति समाजसेवी मुकेश कुमार, गोविंद मिश्र, पीयूष वर्षण के टीम ने निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय, परमशक्ति धाम, अयोध्या में दूसरे कक्ष का निर्माण शुरू करा दिया है।
जानकारी के अनुसार 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा , 1 व्यवस्था से संबंधित 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़े देव भूमि उत्तराखंड में हरिद्वार निवासी मुकेश कुमार, गोविंद मिश्र, पीयूष वर्षण की त्रिमूर्ति के टीम ने अद्वितीय सहयोग करते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में उत्तराखंड के तरफ से एक सुव्यस्थित कक्ष बनवा दिया है जबकि अब उनकी टीम दूसरे कक्ष के निर्माण को गति प्रदान कर रही है।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button