उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिस

“”डोंगरा कलां में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक””

नाराहट/ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरा कलां में सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी नाराहट राजीव सिंह बेस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी। उन्हें सहायता के लिए सभी संपर्क नंबर बताए गए। सोशल मीडिया का प्रयोग भी संभलकर करने की हिदायत दी।
अगर कोई भी छात्रा किसी भी स्तर से कोई परेशानी का अनुभव करती है तो वह अपने अध्यापक के माध्यम से या खुद कॉल कर शिकायत पंजीकृत करा सकती है
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सही कदम उठाने की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की और सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया। अधिकारियों ने बच्चों को आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताते हुए उन्हें सजग और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा दी।

थाना प्रभारी राजीव सिंह बेस ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य लड़कियों एवं महिलाओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना और आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button