नाराहट व्यापारी अपहरणकर्ताओं से पुलिस व एसओजी की हुई मुठभेड़ , आरोपियों के पैर में लगी गोली

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र में व्यापारी से हुई अपहरण की घटना में शामिल आरोपियों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह डोंगरा खुर्द के जंगल में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य दो साथियों सहित तीनों को पुलिस ने दबोच लिया। एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि व्यापारी अपहरण में शामिल आरोपी डोंगरा खुर्द के जंगलों में छिपे हुए हैं। सूचना पर एसओजी व नाराहट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में दबिश दी गई । पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक आरोपी अजय पुत्र शिवसिंह आदिवासी उम्र करीब (22 वर्ष) निवासी मोहल्ला नारेकपुर थाना पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी (मप्र) के पैर में गोली लग गई है ।
पुलिस ने घायल अजय के साथ उसके दो साथियों— मोनू पुत्र चैनू आदिवासी उम्र करीब (24 वर्ष) तथा एक अन्य राज पुत्र भैयन आदिवासी उम्र करीब 20 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690