“”नाराहट में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को जल्द स्थापित करने की मांग”” “”प्रतिमा जल्द स्थापित न होने की दशा में नेशनल हाईवे पर आंदोलन करने को होंगे बाध्य “”

नाराहट/कस्बा नाराहट में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी कि खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित कराने के लिए आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की। आपको बता दे कि कस्बे के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित थी जिसको अराजकतत्वों द्वारा वर्ष 2022 में खंडित कर दिया गया था जिसपर कस्बे के लोगों सहित आजाद समाज पार्टी, एवं बाबा साहब को मानने वालों ने आंदोलन कर नई प्रतिमा को जल्द स्थापित करने कि मांग की थी जिसपर प्रशासन ने नई प्रतिमा को मंगवा तो लिया था परन्तु अभी तक स्थापित नहीं करवाया गया। इससे आहत होकर आजाद समाज पार्टी ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि वर्ष 2022 में कुछ अराजकतत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क नाराहट में रखी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। जिसको लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के साथ कई बहुजन समाज के लोगों ने कस्बा में आंदोलन किया था और नई प्रतिमा को रखवाए जाने की मांग की थी। जिसमें नई प्रतिमा मंगवाई गई और पप्पू अहिरवार के मकान पर खुले मैदान में रख दी गई थी, जिसके संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया था। बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई। जिसको लेकर समस्त बहुजन समाज में बाबा साहब के अपमान को लेकर आक्रोश फैला है। आज आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी पूरी टीम के साथ जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि नई प्रतिमा स्थापित की जाए एवं पार्क की बाउंड्री बनाई जाए। यदि प्रशासन द्वारा बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित नहीं कराई जाती है। तो हम सभी बहुजन समाज एवं बाबा साहब में आस्था रखने वाले व्यक्ति प्रतिमा लेकर नेशनल हाईवे 44पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में रामदास भीम आर्मी जिलाध्यक्ष , दीपक गौतम जिलाउपाध्यक्ष भीम आर्मी,रमाकांत आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष, हरपाल सिंह जिला प्रभारी एएसपी, मोतीलाल गौतम, अर्जुन सिंह नाराहट, , चंदन सिंह, महेंद्र सिंह चौधरी,सिंह,राहुल,इंद्रपाल,कमलेश अहिरवार आदि लोग मौजूद रहे।।।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690